ऊधमसिंह नगर जिले में घर में घुसकर दबंगई, मारपीट और अश्लील हरकतें, वीडियो वायरल

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऊधमसिंह नगर/बाजपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में समुदाय विशेष के युवकों पर रंजिशन घर में घुसकर गाली-गलौज, अभद्रता करने का आरोप है। आरोपियों ने इंटरनेट पर लाइव वीडियो वायरल कर जाति एवं धर्म को इंगित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप यह भी अश्लील हरकतें भी की गई। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

ग्राम मुंडिया कलां निवासी अर्चना भारद्वाज पत्नी आशीष भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि 9 जुलाई को गांव के ही शम्मी, नईम, मुनासिब अपने 3-4 अन्य साथियों के साथ जबरन घर में घुस गए और गाली-गलौज व जान से मारने धमकी दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना

इतना ही नहीं अभद्रता व अश्लील हरकतें भी की गईं। शोर-शराबा होने पर आसपास के ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग गए। 11 जुलाई की दोपहर करीब 12:14 बजे इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अर्चना व उनके पुत्र बॉबी एवं समाज को इंगित करते हुए गालियां दी गईं।

वहीं इस घटना से आक्रोशित लोग विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के नेताओं को साथ लेकर शुक्रवार की देर रात कोतवाली जा धमके और मौके पर मौजूद एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी का घेराव कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर में नामजद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   घी में लौंग भूनकर लेने से शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल (बैक्टीरिया से लड़ने वाला) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन को कम करने वाला) होता है

इधर दूसरे पक्ष के लोगों ने अर्चना के बेटे बॉबी पर बेवजह गाली-गलौज व मारपीट करने तथा बाद में खुद ही पीड़ित बनकर मामले को जाति-धर्म से जोड़ने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440