समाचार सच, देहरादून/दिल्ली। उत्तराखंड को विकसित भारत 2047 के विजन में सशक्त भूमिका दिलाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और पीएम मोदी से सहयोग की अपेक्षा जताई।


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड की सांस्कृतिक और प्राकृतिक संपन्नता की झलक देते हुए कार्तिक स्वामी मंदिर का प्रतिरूप, आदि कैलाश यात्रा पर आधारित कॉफी टेबल बुक, साथ ही धारचूला का कनार घी, पुरोला का लाल चावल, बासमती चावल, काला जीरा, गंध रैण, जम्बू और स्थानीय शहद भेंट स्वरूप दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से हरिद्वार गंगा कॉरिडोर, ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और चंपावत में प्रस्तावित शारदा कॉरिडोर के विकास के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ की तर्ज पर मास्टर प्लान के अंतर्गत सीएसआर फंडिंग से अवस्थापना विकास हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
सीएम ने उत्तराखंड के औद्योगिक विकास के लिए उधमसिंह नगर स्थित नेपा फार्म को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने, दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर को हरिद्वार तक विस्तारित करने और टनकपुर-बागेश्वर तथा ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दिलाने का भी आग्रह किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली नंदा राजजात यात्रा के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित करते हुए इस महायात्रा की सफलता हेतु 400 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के 27 देशों से सर्वाेच्च नागरिक सम्मान मिलना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में उभर रहा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440