काली पड़ चुकी चाय छन्नी को करना चाहते हैं साफ? आजमा लें ये आसान घरेलू नुस्खे, होगा फायदा

खबर शेयर करें

Want to clean the blackened tea strainer? Try these easy home remedies, it will be beneficial

Ad Ad

समाचार सच, जानकारी। बार-बार इस्तेमाल की वजह से चाय छन्नी का कुछ समय बाद काला और गंदा दिखने लगना सामान्य बात है। इसकी वजह छन्नी की जाली में फंसी दूध की मलाई और चाय की बारीक पत्तियां होती हैं। इन दोनों का मिश्रण इसे जिद्दी मैल के रूप में तब्दील कर देता है। सामान्य तरीके से सफाई करने पर छन्नी की यह गंदगी साफ नहीं हो पाती। ऐसे में अधिकतर लोग आमतौर पर पुरानी चाय छन्नी फेंककर नई छन्नी खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ आसान घरेलू नुस्खों की सहायता से आप अपनी पुरानी छन्नी को भी आसानी से पहले की तरह नई और साफ बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   सीओ सिटी ने बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों के संग की चर्चा

सिरके से साफ करें प्लास्टिक की चाय छन्नी
अगर आपकी चाय छन्नी गंदी दिखने लगी है तो आप एक कटोरी में सिरका भरें और उसमें 3-4 घंटे के लिए छन्नी को डुबोकर रख दें। अगर चाय छन्नी ज्यादा गंदी दिख रही हो तो आप उसे रात भर के लिए भी छन्नी में डुबोकर रख सकते हैं। इसके बाद उसे साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से वह पहले की तरह चमक उठेगी।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी है फायदेमंद
आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी चाय छन्नी को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप आधा लीटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गर्म कर लें। फिर 3-4 घंटे के लिए उस घोल में चाय छन्नी को भिगो दें। इसके बाद उसे किसी ब्रश की मदद से साफ पानी से धो लें। छन्नी साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -   १३ जुलाई २०२५ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

स्टील की छन्नी ऐसे हो सकती है साफ

अगर आपकी चाय की छन्नी स्टील की बनी है तो आप उसे साफ करने के लिए कुछ देर तक गैस की आंच पर रखें। उस छन्नी को जब तक चूल्हे पर रखें, तब तक उसके मौजूद कचरा जलने न लगें। इसके बाद उसके बाद किसी टूथब्रश की मदद से डिशवाश लगाकर उसे साफ पानी से साफ कर लें। (साभार)

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440