Was going to sell liquor where there were no contracts, got caught by the police
समाचार सच, अल्मोड़ा। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां शराब के ठेके नहीं है वहां अपने वाहन में शराब की पेटियां लादकर बेचने के लिए ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बाड़ेछीना थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चौकिंग कर रही थी। इस बीच वाहन संख्या यूके07सीबी-6264 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 150 पेटी देशी शराब की बरामद हुई। इस पर तस्कर प्रमोद कुमार पुत्र स्व. नारायण सिंह निवासी चन्दौली पोस्ट बाड़ेछीना को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त शराब को ठेकों से खरीद कर ला रहा है और इसे ऐसे स्थानों में बेचने के लिए ले जा रहा था जहां शराब के ठेके नहीं हैं। बरामद शराब की कीमत करीब 6 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है। जबकि तस्कर को आबकारी अधिनियम में निरूद्घ किया गया है। पुलिस टीम में एसओ सुशील कुमार के साथ हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, कांस्टेबल दिनेश पपोला, धनीराम शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440