उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, घनघोर अंधेरे के बीच बारिश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आज फिर मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर में ही घनघोर अंधेरे के बीच बारिश शुरू हो गई है। हरिद्वार, रुड़की ही नहीं यमुनोत्री घाटी, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, भीमताल, नैनीताल, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में भी बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। कई जगह तेज हवाओं ने भी लोगों को उमस से राहत दी।

प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों  में तो अचानक ही दिन में रात के जैसा नजारा दिखने लगा है। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने अपना मिजाज बदला हुआ है। मसूरी में सुबह से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को मई के महीने में दिसंबर महीने जैसी ठंड का एहसास होने लगा है। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। हल्द्वानी में लोग दिन में ही वाहनों की लाईटें जलाकर चलते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वहीं, मौसम विभाग ने भी 11 मई को प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर ओले पड़ने का सिलसिला भी जारी रहेगा। बता दें कि केदारनाथ, तुंगनाथ समेत ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को दो घंटे तक बर्फबारी होती रही। कर्णप्रयाग के थराली, देवाल और नारायणबगड़ में भी तेज बारिश हुई। इसी तरह कुमाऊं के कई पहाड़ी इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मई में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 1933 साल का है। जब 193 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड में अप्रैल और मई माह में बारिश और ओलावृष्टि सामान्य है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440