उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, पहाड़ी जिलों में बर्फबारी व हल्की बारिश का अनुमान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है। आज फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कुछ पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और राजधानी देहरादून के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। बर्फबारी और बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है।

बर्फबारी और बारिश की संभावना
बर्फबारीः उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में बर्फबारी की संभावना।
बारिशः देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा, यूपी-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी

तापमान और ठंड का असर
-देहरादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान है।
-बर्फबारी और बारिश से कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है।
-पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

ठंड का जनजीवन पर प्रभाव
ठंड के कारण बाजारों में रौनक कम है, और लोग घरों से देर से बाहर निकल रहे हैं। पाला और कोहरे की वजह से यातायात और दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वन दारोगा की सड़क हादसे में मौत मामले में नया मोड़, परिजनों ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

मौसम का आकलन
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। दिन में धूप खिलने से राहत मिलेगी, लेकिन सुबह और शाम की ठंड बरकरार रहेगी।
उत्तराखंड के मौसम में बदलाव के साथ ठंड और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440