समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड में गुरुवार रात से मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 22 जनवरी की रात से प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी की रात और 23 जनवरी को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है। 24 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 22 जनवरी की रात से उत्तराखंड एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की चपेट में आ जाएगा, जो ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से निचले स्तरों पर चक्रवाती हवाएं बनेंगी और अरब सागर से भारी नमी का प्रवाह उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा। इसके चलते प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और आंधी-तूफान की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर 24 जनवरी की दोपहर तक बना रह सकता है, जबकि सबसे अधिक सक्रियता 23 जनवरी को देखने को मिलेगी। इस दिन चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका है। वहीं मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं।
दिसंबर और जनवरी में अब तक बर्फबारी नहीं होने से जहां पर्यटन गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, वहीं बारिश के अभाव में फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मौसम विभाग ने 23 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के अनुसार, 22 जनवरी को उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर तथा देहरादून, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
23 जनवरी को पांचों पर्वतीय जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि अन्य पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी हल्की बारिश के आसार हैं।
24 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने राज्य सरकार को संभावित बर्फबारी को देखते हुए स्नो क्लीयरेंस मशीनों की तैनाती की सलाह दी है। साथ ही पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



