नवरात्रि में कौन – कौन सी चीजों का दान करना चाहिए जिससे आपको मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। हिंदू धर्म में प्रत्येक पर्व त्यौहार के दिन कुछ न कुछ दान करने का विधान है। मान्यता है कि नवरात्रि में दान करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखती हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि नवरात्रि के दिनों में किन-किन चीजों का दान करना चाहिए। साथ ही इन चीजों का दान करने से क्या-क्या फल मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं।

नवरात्रि में करें इन चीजों का दान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दिन में नए कपड़े दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि नए कपड़ों के दान करने से माता दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं। साथ ही साथ ही आपके घर के सारे दुख-दरिद्रता को हर लेती है।

यह भी पढ़ें -   उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा, यूपी-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी

लाल चूड़ियां
नवरात्रि में लाल चूड़ियों का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि सुहागन महिलाएं पूरी श्रद्धा से लाल चूड़ियों का दान करती हैं तो उनके सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही साथ माता रानी उन पर प्रसन्न रहती हैं।

पुस्तकें
ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान किसी असहाय बच्चों को पुस्तकें दान करना अत्यंत लाभकारी साबित होता है। मान्यता है कि नवरात्रि में असहाय बच्चे की शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने से जीवन में कभी भी दुख का संकट नहीं आता है। साथ ही, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह का स्वागत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास पहल

केला
नवरात्रि के दौरान केला का दान करना चाहिए। मान्यता है कि इस दौरान केला दान करने से शुभ परिणाम मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में केला गरीबों या ब्राह्मणों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है।

इलायची का दान
ज्योतिषियों के अनुसार, माता दुर्गा को इलायची बहुत ज्यादा प्रिय है। इसलिए नवरात्रि में इलायची का दान करना अति शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दौरान इलायची का दान करने से नौकरी में प्रमोशन के साथ आय में भी वृद्धि होती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440