भाजपा में किसको मिल सकता है हल्द्वानी मेयर का टिकट, टीवी व फोन पर रही लोगों की नजरें

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी में मेयर पद के लिए आखिरकार किसके नाम की घोषणा होती है, यह आने वाले एकाध दिन में पता चल जायेगा। लेकिन गुरूवार को हल्द्वानी में इस बात की चर्चाएं होती रही की टिकट किसको मिलेगा। लोगों के अपने-अपने विचार व तर्क थे और सियासत के नजदीगी जानकार भी इस पर अपनी पैनी नजर टिकाये हुए हैं।

विदित हो कि उत्तराखंड के सियासत में देहरादून के बाद हल्द्वानी का नाम चर्चाओं में रहता है और सियासी समीकरणों के हिसाब से यह सीट अहम मानी जाती रही है। इसलिए यहां पर मेयर के चुनावों में टिकट किसको मिल सकता है, इस बात पर सियासी गलियारों से लेकर कार्यालयों, चाय की दुकानों, मीडिया हाउसों, सब्जी मार्केट में भी लोग मोबाइल और टीवी के स्क्रीन पर नजर गड़ाये हुए थे।

यह भी पढ़ें -   चमोली त्रासदीः रातों रात तबाह हुए गांव, 12 लापता-सीएम धामी ने दिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू के आदेश

सियासती जानकारों का मानना है कि हल्द्वानी में नगर निगम के लिए मेयर के टिकट के लिए भाजपा तमाम समीकरणों को देखते हुए टिकट फाइनल करेगी। सूत्रों के अनुसार जो उम्मीदवार पार्टी के समीकरणों पर खरा उतरेगा, टिकट उसी को मिलने की संभावना है। इधर सियासी जानकारों का मानना है कि पार्टी में जो उम्मीदवार स्थानीय फैक्टरों के अलावा राज्य स्तरीय व केन्द्र स्तरीय नेताओं से बेहतर सामंजस्य व पकड़ रखता है। उसके लिए टिकट पाना आसान होगा।

यह भी पढ़ें -   श्राद्ध पक्ष 2025: सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर नहीं रहेगा सूर्य ग्रहण का सूतक, पितरों के लिए दोपहर में करें धूप-ध्यान

इस बात की चर्चाएं हैं कि मेयर के उम्मीदवार दिल्ली व देहरादून में भी अपने आकाओं के साथ जमे हुए हैं और कुछ दावेदार तो लंबे समय से देहरादून और दिल्ली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने अक्सर पहुंच जा रहे थे। अब देखना यह है कि मेयर के चुनाव में टिकट किस प्रत्याशी के हिस्से में आता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440