दोस्त से हाथ मिलाते ही करंट जैसा झटका क्यों लगता है? जानिए इसके पीछे छिपा वैज्ञानिक कारण

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी। हमारे दैनिक जीवन में कई बार ऐसी अजीब घटनाएं होती हैं, जिनका जवाब तुरंत समझ नहीं आता। आपने भी कभी दोस्त से हाथ मिलाते या कुर्सी-टेबल जैसी किसी सतह को छूते समय हल्का-सा करंट जैसा झटका जरूर महसूस किया होगा। यह मामूली घटना आपको चौंका देती है, लेकिन इसके पीछे का कारण बेहद दिलचस्प है और सीधे विज्ञान से जुड़ा हुआ है।

क्या होता है स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी शॉक?
सर्दियों में दरवाज़े का हैंडल छूने, ऊनी कपड़े उतारने या किसी व्यक्ति को टच करते ही हल्का झटका लगना स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहलाता है। यह शरीर पर इकट्ठा हुए इलेक्ट्रिक चार्ज की वजह से होता है। असल में, हमारा शरीर और कपड़े हवा या किसी सतह से रगड़ खाते रहते हैं, जिससे बहुत छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉन शरीर पर जमा हो जाते हैं। इसे ही स्टैटिक चार्ज कहते हैं। जैसे ही आप किसी पॉजिटिव चार्ज वाले व्यक्ति या सतह को छूते हैं, ये इलेक्ट्रॉन तेज़ी से एक जगह से दूसरी जगह बहते हैं। इसी अचानक मूवमेंट के कारण झटका महसूस होता है और कभी-कभी छोटी चिंगारी भी दिख जाती है।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

एटम और इलेक्ट्रॉन की प्रक्रिया
हमारे आसपास की हर चीज एटम्स से बनी होती है। हर एटम में तीन कण होते हैं-
इलेक्ट्रॉन (. चार्ज), प्रोटॉन ($ चार्ज), न्यूट्रॉन (न्यूट्रल) जब इलेक्ट्रॉन ज्यादा हो जाते हैं, तो वस्तु में निगेटिव चार्ज बन जाता है। और जैसे ही ये किसी पॉजिटिव चार्ज वाली चीज को छूती है, इलेक्ट्रॉन तेजी से ट्रांसफर होते हैं और शरीर को झटका महसूस होता है।

यह भी पढ़ें -   शिव भक्ति में डूबा हल्द्वानीः दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की कलश यात्रा से गूंज उठा नगर

सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है झटका?
सर्दियों में हवा ज्यादा ड्राई रहती है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉन आसानी से जमा हो जाते हैं। वहीं गर्मियों में हवा में मौजूद नमी इलेक्ट्रॉन्स को खत्म कर देती है। यही कारण है कि सर्दियों में स्टैटिक शॉक सबसे ज्यादा महसूस होता है।

कैसे बचें स्टैटिक करंट से?
हालांकि यह झटका हानिकारक नहीं होता, लेकिन इससे बचने के लिए आप कुछ आसान उपाय कर सकते हैं-

  • शरीर में नमी बनाए रखें और मॉइश्चराइज़र का उपयोग करें
  • ऊनी कपड़ों के बजाय सूती कपड़े पहनें
  • हाथों को ज्यादा सूखा न रखें
  • किसी व्यक्ति को छूने से पहले दीवार या किसी लोहे की वस्तु को छूकर चार्ज निकाल दें

यह साधारण प्रक्रिया आपके शरीर को अतिरिक्त चार्ज से मुक्त कर देती है और झटका लगने की संभावना कम हो जाती है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440