हल्द्वानी में कल दुग्ध संघ के एजीएम मंच से लाइव देखेंगे पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम- प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ

खबर शेयर करें

समाचार सच. हल्द्वानी। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के 75 वें वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (एजीएम) में इस बार कुछ खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है। शनिवार, 11 अक्टूबर को हल्द्वानी के संकल्प बैंक्रिट हॉल में आयोजित होने वाले अधिवेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) दिखाया जाएगा। इस ऐतिहासिक पल में प्रधानमंत्री किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि यह योजना देश की कृषि व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन लाने वाली साबित होगी। 16 जुलाई 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत इस महायोजना का उद्देश्य देश के 100 पिछड़े कृषि जिलों को विकास की नई राह पर लाना है। इन 100 जिलों में नैनीताल जिला भी शामिल है- जिससे उत्तराखंड के किसानों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

प्रधानमंत्री मोदी लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती (11 अक्टूबर) के मौके पर दिल्ली स्थित पूसा संस्थान से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे पशुपालन, मत्स्य और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी करीब 3,000 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

मुकेश बोरा ने बताया कि 24 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली यह योजना अगले छह वर्षों तक चलेगी। इसका उद्देश्य दलहन उत्पादन को 2030-31 तक 31 मिलियन हेक्टेयर तक बढ़ाना है। इसके साथ ही केंद्र सरकार देश में उत्पादित दालों की सरकारी खरीद भी करेगी।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन! टिहरी-उत्तरकाशी में बाहरी व्यक्ति को काम देने पर तलब रिपोर्ट — स्थानीयों को मिलेगा पहला हक

उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण योजना नहीं, बल्कि एक महा-योजना है, जिसमें 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं को एक मंच पर जोड़ किसानों तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट एजीएम स्थल पर दिखाया जाएगा. ताकि क्षेत्र के किसान इस नए कृषि युग के स बन सकें।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440