समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने हजारों की नगदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान गौजाजाली क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना मिली। इस पर मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा गया। जहां एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10,200 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पूछताछ मेें सटोरिये ने अपना नाम अशोक कुमार उर्फ जोजो पुत्र सोहन लाल निवासी सोमी बिहार, गौजाजाली बताया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया सटोरिया लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि पकड़े गये सटोरिये का अपराधिक इतिहास रहा है। उस पर बनभूलपुरा थाना व हल्द्वानी कोतवाली में 26 मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार जेल की हवा भी खा चुका है। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसके चलते पुलिस उसे जिला बदर किये जाने की कार्रवाई कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440