समाचार सच, हल्द्वानी। छात्र नेता के आत्महत्या करने मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बता दें कि मुक्तेश्वर के ढोली गांव देवीधूरा का मूल निवासी 25 वर्षीय सुंदर आर्या अपने चेचेरे भाई गोपाल के साथ नीलकंठ बिहार पीलीकोठी में रहता था। बीती 23 फरवरी को सुंदर ने लामाचौड़ निवासी युवती के घर के आगे जहर खा लिया था। पुलिस मृतक को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस मामले में मृतक के पिता जगदीश राम ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें कहा गया था कि सुंदर ने जयपुर पाडली, लामाचौड़ निवासी अपनी महिला मित्र के साथ प्रेम विवाह किया था। लेकिन विवाह के बाद युवती कहीं और शादी करने की बात कहने लगी। साथ ही युवती के घरवाले सुंदर को धमकाने लगे। जिससे परेशान होकर सुंदर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और सुसाइड नोट व मोबाइल फोन बरामद घ्कर लिए। पुलिस के अनुसार जांच में युवती द्वारा सुंदर को आत्महत्या के लिए उकसाने की बात सामने आई। इस पर लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी व महिला कांस्टेबल हेमा जोशी ने युवती को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। युवती को आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440