क्रेडिट कार्ड से गैर जरूरी सर्विस हटाने के दौरान महिला हुई ठगी का शिकार, गवायें 99 हजार रुपये

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। क्रेडिट कार्ड से गैर जरूरी सर्विस हटाने के झांसा में महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठग ने उसे करीब 99 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़िता मेघना मित्तल निवासी कौलागढ़ ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

Woman became victim of fraud while removing non-essential service from credit card, lost 99 thousand rupees
महिला द्वारा दी तहरीर में कहा गया है कि 10 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक की अधिकारी बताया। इसके बाद पीड़िता से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड में कई गैर जरूरी सर्विस जुड़ी हैं। जिसका उन्हें चार्ज देना पड़ता है। पीड़िता ने सर्विस हटवाने को कहा। फोन करने वाली महिला ने कुछ ओटीपी भेजे। यह पीड़िता ने फोन करने वाली महिला को बता दिए। इसके बाद उनके बैंक खाते से 99,210 रुपये कट गए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से उसकी तहरीर कैंट थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर कैंट राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440