उत्तराखण्ड में कार खाई में गिरने से महिला की मौत, 3 गंभीर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। देहरादून जनपद के कालसी से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। कालसी के पास सिंघोर बैराटखाई मार्ग पर अनियत्रिंत होकर एक कार खाई में गिर गयी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सूचना के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत व बचाव कार्य कर घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   हेमन्त साहू बने नैनीताल जिले के प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

Woman dies, 3 seriously injured after car falls into ditch in Uttarakhand

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामो देवी निवासी जौनसार के ग्राम गागरौ अपनी पिता के साथ बीते दिवस टिहरी गढ़वाल के मसोन गांव से अपने घर आल्टो कार से लौट रहे थे। कार में सामो सहित चार लोग सवार थे। बीते देर रात लगातार बारिश होने और घना कोहरा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। चीख पुकार की आवाजे सुन कर स्थानीय लोगों वहां पहुंच गये और राहत और बचाव का कार्य किया। घायलो को खाई से बाहर निकाला गया साथ ही महिला के शव को भी खाई से बाहर निकाला गया। घायलो को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुँचाया जा रहा है। तहसील प्रशासन कालसी घटना में आगे की आवश्यक कार्यवाई कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। road accident

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440