समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं के गांधीनगर वार्ड नंबर 2 निवासी प्रमुख व्यापारी आनन्द कुमार गोयल की पत्नी मीना गोयल की बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये और हंगामा किया। उन्होंने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रात को हल्द्वानी भेज दिया। मृतका के भाई पवन कुमार निवासी संजय कॉलोनी बाजपुर ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें मीना के पति आनन्द कुमार गोयल, ससुर ओम प्रकार व सास को नामजद किया गया है। आरोपी है कि ससुराली उसकी बहन को लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार की सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440