डैम का पानी खोले जाने से महिला सरयू नदी में बही, मौत, कपड़ों की धुलाई करते समय हुआ हादसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंडल के बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र में तिमलाबगड़ के समीप गुरुवार को सरयू नदी में एक महिला बह गई, जब पास में स्थित उत्तर भारत हाईड्रो प्रोजेक्ट ने अपने डैम का पानी खोल दिया। महिला की पहचान 35 वर्षीय बिमला मर्ताेलिया पत्नी आनंद सिंह मर्ताेलिया के रूप में हुई है। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं।

बताया गया कि बिमला सुबह 11.30 बजे कपड़े धोने गई थी। जब वह नदी के किनारे कपड़े धुलाई कर रही थीं, तभी तेज बहाव के कारण वह पानी में बह गईं। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। कपकोट थाना प्रभारी ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की खोजबीन शुरू की। काफी मेहनत के बाद, चीराबगड़ के निकट महिला का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -   27 अक्टूबर 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस घटना ने क्षेत्र में गहरी शोक की लहर पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों में उत्तर भारत हाईड्रो प्रोजेक्ट के खिलाफ भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रोजेक्ट लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है और ऐसी घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पहली बार होगी ‘कौशल जनगणना’, युवाओं को मिलेगा हुनर के अनुसार रोजगार

लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट प्रबंधन ने वादा किया था कि डैम का पानी खोलने से पहले लोगों को सूचित किया जाएगा और इसके लिए सायरन बजाकर चेतावनी दी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस लापरवाही के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440