-घटना के समय महिला अपने घर रूद्रपुर जाने के लिये सुशीला तिवारी चिकित्सालय के समीप कर रही थी बस का इंतजार
समाचार सच, हल्द्वानी। डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय के समीप शनिवार को रात्रि 8.30 बजे अपने घर रुद्रपुर जाने के लिये बस का इंतजार कर रही एक महिला का पर्स छीन कर बाईक सवार बदमाश फरार हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची मेडिकल पुलिस ने पीड़ित महिला से घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रुद्रपुर निवासी ममता मंडल पत्नी संयासी मंडल हल्द्वानी ढमुवाढूंगा अपनी सहेली से मिलने स्कूटी से आयी थी। देर हो जाने के कारण ममता ने अपनी स्कूटी को डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय की पार्किंग में खड़ी कर चिकित्सालय के समीप एटीएम से 5000 रुपये निकाले। बाद में ममता रुद्रपुर घर जाने के लिये बस का इंतजार करने लगी। तभी अचानक बाईक में दो अज्ञात बदमाश उससे पर्स छीनकर फरार हो गये।
पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि उसके पर्स में एटीएम, आधार कार्ड व पेन कार्ड आदि जरूरी कागजात मौजूद थे। सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला से घटना की जानकारी ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440