महिलाओं व किसानों ने किया स्थानीय प्रशासन का विरोध, खड़कपुर में बनाये जा रहे रिवर ट्रेनिंग से नाराज

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर/कालाढूंगी (कुलदीप अग्रवाल)। चकलुवा के खड़कपुर में बनाये जा रहे रिवर ट्रेनिंग से क्षेत्रीय लोग नाराज है। ग्रामीणों की शिकायत पर कालाढूंगी तहसीलदार प्रियंका रानी ने नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्जनों ग्रामीण महिलाओं व किसानों ने करीब तीन घण्टे तक प्रशासन का विरोध किया। इस दौरान महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाई की रिवर ट्रेनिंग मामले को लेकर नाले में चल रहे अवैध खनन को सील किया जाय। तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नाले से नियमों के मुताबिक ठेकेदार द्वारा अधिक आरबीएम निकाला गया है। जिसे सील कर दिया है। दर्जनों महिलाओं व ग्रामीणों ने प्रशासन की टीम का घेराव कर बताया कि ठेकेदार द्वारा दिन-रात नाले में पोकलैंड व जेसीबी मशीनें लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे दर्जनों किसानों के मकानों व खेतों में भूकटाव का कारण बन सकता है। तहसीलदार प्रियंका रानी ने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर रिवर ट्रेनिंग के कार्य को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक चकलुवा के रिवर ट्रेनिंग के पास रामपुर, खड़कपुर, लछमपुर व प्रतापपुर के दर्जनों किसानों की खेती इस नाले से सटी है। ठेकेदार द्वारा नाले के पास मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। किसानों को बरसात के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसानों को भविष्य में होने वाले मिट्टी के भूस्खलन की चिंता सता रही थी। जिसे लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर नारे-बाजी की थी और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था।
नाले के बिरोध करने वालो में कुंदन सिंह देउपा, श्याम दत्त पांडे, अनिल राम,दीवान राम,आनन्द सिंह, मंगल सिंह, भोपाल सिंह, जगत सिंह सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रही।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440