नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26वां फागोत्सव का महिला होली जलूस से शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 26वां फागोत्सव का महिला होली जलूस से शुरू हो गया है। आपको बता दें कि सभा द्वारा हर वर्ष फागोत्सव का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को 20 महिला होली दलों द्वारा तल्लीताल से माल रोड होते हुए मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण तक जलूस निकाला गया। इस दौरान आकर्षक कुमाऊनी व विभिन्न परिधानों में सजी धजी महिला दलों द्वारा होली गायन किया गया। इस दौरान पूरा वातावरण होलीमय हो गया।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

फागोत्सव आयोजकों ने बताया कि 9 मार्च को 2 बजे से स्थानीय टोलीयो की प्रतियोगिता होगी। जिसमें हल्द्वानी, अल्मोड़ा रानीखेत, भीमताल, ज्योलिकोट भवाली, हल्द्वानी व गेठिया की टीमें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को महिला बैठकी होली, 13 मार्च को रंग धारण व चीर बंधन, 14 को स्कूली बच्चो की प्रस्तुति, 15 को कुमाऊनी भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए अपूण भाषा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 16 को महिला पुरुष होली गायन, 17 को बच्चो का स्वांग, होली जलूस बैठकी होली पुरुष व चीर दहन तथा 19 मार्च को छलड़ी होगी।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

इस दौरान सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी मंटू, प्रबंधक विमल चौधरी, गोधन सिंह, भुवन बिष्ट, मोहित साह, हिमांशु जोशी, कैलाश बोरा, प्रो ललित तिवारी, ललित साह, हरीश राणा, सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, रजनी चौधरी, प्रगति जैन, कलावती असवाल, भगवती सुयाल, ज्योति समेत भारी संख्या में महिलाएं जुटी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440