आम जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने पर तेजी से हो रहा है कार्य : बिशन चुफाल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत आम जन तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने पर तेजी से कार्य हो रहा है। उनका कहना था कि उत्तराखंड ऐसा पहला पर्वतीय राज्य होगा जहाँ 2023 से पहले सभी परिवारों को नल मिल जाएगा।

श्री चुफाल गुरूवार को भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था के प्रति सरकार गंभीर है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन योजना जब प्रारंभ हुई उस समय प्रदेश में केवल 8.5 प्रतिशत कनेक्शन थे। वर्तमान में 60 प्रतिशत जल कनेक्शन हैं और पूरे प्रदेश में 15 लाख कनेक्शन हो गए हैं। उनका कहना था कि सभी को शुद्ध जल मिले इसके लिए प्रदेश में 4000 करोड़ से ज्यादा की योजनाएं स्वीकृत हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का भव्य शुभारंभ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी जगह पेयजल संयोजन दिये गये हैं। पांच महिलाओं का चयन किया गया है हर ग्राम सभा में। इनको टेस्टिंग किट दी गयी है। जो पानी की गुणवत्ता जांचेंगे। अगर पानी की गुणवत्ता सही नहीं हुई तो उसकी गुणवत्त्ता सुधारी जाएगी। हर व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पानी मिलेगा। सिटी वाटर प्लांट का प्लान अपलोड कर दिया गया है। शहरों में नमामि गंगे के तहत प्रतिदिन 155 लीटर पानी मिलेगा। नदियों अविरल और साफ बहाने के लिए काम शुरू। रुद्रपुर में दो नदियों में काम शुरू हो गया है। अन्य नदियों की सहायक नदियों में जो भी गन्दा पानी गिरता है। उसे रोका जाए। हरिद्वार से गौमुख तक इस तर्ज पर काम हुआ है। मल गन्दगी को पानी मे नहीं डाला जाएगा। नदियों में जहां मोक्ष धाम है। वहां पर भी डीपीआर बनाएं और वहां भी काम हो। जल जीवन मिशन के जो मानक हैं उसके हिसाब से एक परिवार पर 47 हजार ही खर्च हो सकता था। जिसके बाद 2 लाख एक परिवार पर खर्च हो रहा है। उनका कहना था कि ये सारे कार्य डबल इंजन की सरकार के द्वारा किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुरः सुमित हत्याकांड का खुलासा, पत्नी और प्रेमी समेत चार गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

काबीना मंत्री श्री चुफाल ने कहा कि आल वेदर रोड पर हो रहे कार्य के कारण समय बच रहा है। अब पिथौरागढ़ से देहरादून अब 9.5 घण्टे ही लगते हैं। उन्होंने कहा कि विजय संकल्प यात्रा में जनता का समर्थन अभूतपूर्व है। उनका कहना था कि राज्य की जनता 2022 में भाजपा के विकास के साथ खड़ी है और फिर से भाजपा सरकार बनेगी।

वार्ता के दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी व कुमाऊं सह मीडिया प्रभारी रवि कुरिया मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440