खटीमा से हल्द्वानी आ रहे आढ़ती की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/खटीमा। उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से मोटरसाइकिल से हल्द्वानी आ रहे एक आढ़ती की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उसे हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय भिजवाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अस्तपाल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवास-विकास कॉलोनी खटीमा निवासी विक्रम कौशिक आढ़ती का काम करते थे। बीते शनिवार रात को वह एक निजी कार्य से खटीमा से हल्द्वानी आ रहे थे। रास्ते में चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानी बंगर के पास उनकी मोटरसाइकिल स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गयी। इस हादसे में विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय भिजवाया। जहां रात को ही उपचार के दौरान विक्रम ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   फलदार पौधों से संवरेंगे स्कूल के आंगनः साथी हाथ बढ़ाना समिति ने किया वृक्षारोपण, अध्यापिकाओं ने जताया आभार

Worker coming from Khatima to Haldwani died in a road accident, chaos in the family

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440