ग्रुप केन्द्र केरिपुबल काठगोदाम परिसर में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

खबर शेयर करें

जवानों और केन्द्र परिसर में रहने वाले पारिवारिक सदस्यों को दी गयी एड्स संबंधित जानकारियां

समाचार सच, हल्द्वानी। ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, काठगोदाम (Group Centre, CRPF, Kathgodam) में विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) मनाया गया। इस दौरान सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों तथा रेड क्रास सोसाईटी के सदस्यों द्वारा जवानों और केन्द्र परिसर में रहने वाले पारिवारिक सदस्यों को एड्स से संबंधित जानकारियां दी।
इस मौके पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर, राजस्थान की सीनियर प्रोफेसर सामुदायिक चिकित्सा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ0 कीर्ति, ग्रुप केन्द्र मेडिकल ऑफिसर डॉ0 रजाल आशिया तथा रेड क्रास सोसाईटी के सदस्यों ने एड्स रोगी और एड्स से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि शरीर में वायरस का संक्रमण होने पर शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता क्षीण हो जाती है। विशेष कर सर्दी जुकाम, बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, त्वचा पर दाने निकलना, सिर दर्द, गले में खराश, जी मिचलाना, बेचौनी, पेट खराब रहना, थकावट और अत्यधिक कमजोरी, रात में सोते हुए पसीना आना, वजन कम होना आदि लक्षण संक्रमण के एक माह पश्चात प्रकट हो जाते हैं।
इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक सतीश कुमार लिण्डा ने कार्यक्रम सहयोग देने वाले अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र काठगोदाम के कमाण्डेंट विजय कुमार, उप कमा० डी0बी0 यादव, उप कमा० राकेश कुमार, सहा० कमा० दिलबर सिंह, सहा० कमा० संदीप कुमार बिष्ट एवं जवान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह: हल्द्वानी में कूड़ा वाहन से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों का संदेश

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440