रामनगर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ आप रखा उपवास

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं खिलाफ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने यहां अस्पताल एक घंटे का उपवास रखा। इस दौरान वक्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ ंिसंह रावत व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयानों को जुमला करार दिया।
धरना स्थल पर नेतृत्व कर रहे तथा उपवास में बैठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा भाजपा सरकार ने बिना होमवर्क के आनन-फानन में कह दिया कि स्वर्गीय राम दत्त जोशी हॉस्पिटल को सरकार 1 महीने में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाएंगे, एक महीना बीतने के बाद भी वही ढाक के तीन पात नजर आ रहे है। धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ है सिर्फ पाइप लाइन बिछी हुई है। क्षेत्रीय विधायक दीवान बिष्ट ने विगत 17 मई को मीडिया के आगे रखी बात झूठी साबित हुई है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोविड- हॉस्पिटल नहीं बन पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वार घोषित कोविड हॉस्पिटल शीघ्र नहीं बना तो आप उग्र आंदोनल करने बाध्य होगी।
उपवास कार्यक्रम में संगठन मंत्री भास्कर जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी, मीडिया प्रभारी अर्जुन पाल, विधानसभा उपाध्यक्ष सौरभ नेगी, जुल्फिकार अली, मोहम्मद अजमल खान, मनोज भट्ट, चन्दन नेगी, सोबन ताड़ियाल, ललित पांडेय, मंजू रावत, रोशनी रावत, मंजू नैथानी, सुनीता बंदकोटिया, सुमित्रा तेजपाल रावत, राजेंदर जीना, नंदन रावत, बिजेंदर रावत, नितिन कंडारी आदि मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440