रामनगर क्षेत्र में आप ने किया सेनेटाइजर छिड़काव का कार्य शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कलदीप अग्रवाल)। कोरोना संक्रमण काल को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा रामनगर विधानसभा क्षेत्र में सेनेटाईजर का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। जिसका शुभारम्भ आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने पीरुमदारा कार्यालय से किया।

Ad Ad

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सभी लोगों को फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई थी कि किसी भी व्यक्ति को अपने घर या अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाना चाहते है तो वह निम्न फोन नं 8006176161, 8006186161 पर कॉल कर सकते हैं। फोन के माध्यम से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों बताया कि उनके क्षेत्र में अभी तक सरकार द्वारा सेनेटाइज का छिड़ाकव नहीं हुआ है। इस प्रकार की परेशानी को देखते हुए उनके द्वारा तीन टीमें बनाकर पूरे रामनगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल ने कांग्रेस व भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह दोनों पार्टी करोना महामारी में या तो अपने घरों में दुबके हैं या जनता को भ्रमित करने के लिए एक दूसरे की बुद्धि शुुद्धि के लिए अपने पार्टी दफ्तरों में बैठकर यज्ञ कर रहे हैं। लेकिन जनता समझदार है, इन दोनों के कारनामों का जवाब देते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में बाहर का रास्ता दिखायेंगी तथा आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक महासचिव नितिन कंडारी, युवा विधानसभा उपाध्यक्ष सौरभ नेगी, अर्जुनपाल, जसवीर रावत, विजेंद्र रावत, भास्कर जोशी, नंदन रावत, विक्रम थापा, संदीप नेगी, नवीन नथानी, मोहन रावत, सोवन तड़ियाल, ललित पांडे और राजेंद्र जीना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440