आप 26 मई को काला दिवस मनाने वाले किसानों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर जतायेंगा अपना विरोध : शिशुपाल रावत

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। आम आदमी पार्टी 26 मई काला दिवस मनाने वाले किसानों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जतायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने बताया कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसानों के समर्थन में खड़ी है और 26 को होने वाले किसानो के काले दिवस के दौरान उनको समर्थन देते हुए पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ता सभी तहसीलों में ज्ञापन भी देंगे। इसके अलावा आप कार्यकर्ता अपने घरों में काले झंडे लगाकर और अपनी हाथों पर काली पट्टी बांधेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के ऊपर जबरदस्ती काले कानून ठोक कर किसानों को कमजोर करने का काम किया है जबकि किसान लगभग पिछले 6 माह से अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों तक जू नहीं रेंग रही है। आखिरकार 26 मई को किसानों को केंद्र सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ काला दिवस मनाने पर मजबूर होना पड़ा। शिशुपाल रावत का कहना है कि जब तक सरकार तीनों बिल वापस नहीं ले लेती तब तक आप का किसानों और उनके संगठनों को हर तौर पर समर्थन जारी रहेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440