जानवरों को चारा देते समय युवक को जहरीले सांप ने डसा, उपचार के दौरान अस्पताल में हुई मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थित इंदिरा नगर द्वितीय निवासी एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया। जिसका अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक को करैत सांप ने डसा था। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। bitten by poisonous snake

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटनाः मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक, लालकुआं के बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी 32 वर्षीय मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे बीते दिवस बुधवार की शाम को घर पर जानवरों को चारा दे रहे थे। तभी भूसे के अंदर बैठे सांप ने उन्हें डस लिया। सांपने के डसने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में मनोज को हल्द्वानी डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। जहां गुरूवार को उपचार के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। मृतक का एक बेटा बताया जा रहा है। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440