पंगोट रोड पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरने से युवक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। नैनीताल की किलबरी-पंगोट रोड पर एक दर्दनाक हादसे में 34 वर्षीय युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मल्लीताल पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र निवासी भुवन राम आर्या (34) अपने छह साथियों के साथ पिकनिक मनाने पंगोट की ओर गए थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से भुवन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -   गौला बाईपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार-कैन्टर की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

शाम करीब 7.30 बजे आपदा प्रबंधन नैनीताल को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काली रात, घना जंगल और दुर्गम रास्ता होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें -   मोजे पहनकर सोना कई मामलों में फायदेमंद हो सकते है

स्थानीय युवाओं के सहयोग से टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल भुवन को खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440