समाचार सच, लक्सर। यहां मिट्टी से भरे ओवरलोड एक डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्र के इक्कडकलां से हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी लाने की परमिशन मिली है, इसलिए एक डंपर मिट्टी भरकर जा रहा था, रास्ते में इक्कडकलां की ओर से जा रहे इक्कडकलां निवासी आकाश और एक अन्य व्यक्ति की सामने से आ रहे दूधवाले की बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे आकाश मिट्टी लेकर आ रहे डंपर के नीचे आ गया और मौके पर उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि टक्कर में दूधवाला और बाइक सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान आकाश निवासी इक्कडकलां के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बहरहाल डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



