समाचार सच, हल्द्वानी। सड़क पर घूम रहे व्यक्ति पर कुछ युवकों द्वारा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम हाथीखाल पोस्ट अर्जुनपुर निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र कुंवर सिंह ने पुलिस ने सौंपी तहरीर में कहा कि वह बीती शाम सतबीर सिंह, अशोक व कपिल के साथ सड़क पर टहल रहा था कि तभी राजू मिश्रा, जनित, नितिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसके साथ टहल रहे अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं। अशोक कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने रंजिशन उन पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440