टनकपुर में नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, हल्द्वानी वासी के मामले में जुड़े तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, चम्पावत। नोटबंदी के बाद अब नई करेंसी के नकली नोट बाजार में आने लगे है। टनकपुर पुलिस ने हल्द्वानी से ला रहे 1 लाख 5 हजार के नकली रुपया के साथ एक युवक को पकड़ा है। पूछताछ में हल्द्वानी के एक युवक का मामले में शामिल होना सामने आया है। पुलिस उसके भी गिरफ्तार के प्रयास में लग गयी है। फिलहाल शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह के मुताबिक गुरूवार को उन्हें सूचना मिली कि नकली नोट के साथ शहर प्रवेश कर रहा है। इसके बाद पुलिस टीम तथा आइटीआइ ने उक्त युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मोटर साइकिल संख्या- यूके 06एयू, 5310 आती हुई दिखी जिसे रोका गया। चैकिंग के दौरान उस युवक के पास से एक लाख 5 हजार रुपये नकली करेंसी बरामद हुई। पकड़ी गयी करेंसी में 100 रुपये के नोटों की सात गड्डियों में 68 हजार रुपये, 500 रुपये की एक गड्डी में 37 हजार रुपये शामिल है। आरोपित के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ में उनसे अपना नाम मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड 4, सितारगंज का रहना वाला बताया है। साथ ही उसने बताया कि वह नकली नोट अपने साथी वार्ड नं-17, गली नंबर 9, रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी नितिन राठौर से लाया था। उसने बताया कि इन नकली करेंसी को टनकपुर क्षेत्र में असली नोटों के भाव में चलाने की बात हुई थी। पूछताछ में उसने बताया कि पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर, चम्पावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है। इधर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया है कि नकली नोटों की सप्लाई करने वाले हल्द्वानी निवासी नितिन राठौर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमौला, उपनिरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी, दीपक प्रसाद शाकिर अली और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440