नगदी व स्मैक के साथ युवक आया पुलिस के हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगदी व स्मैक के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्द्रानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास छापा मारा गया तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा मिला। तलाशी में उसके पास से 4.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम साकिर उर्फ बबलू पुत्र नजाकत हुसैन निवासी नूरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर बताया है। पुलिस को तस्कर से स्मैक बेचकर अर्जित की गई 2200 रूपये की नगदी व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त स्मैक वसीम उर्फ दल्ला निवासी 13 बीघा पानी की टंकी के पास बनभूलपुरा से 2500 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से खरीदकर लाता है और पुड़िया बनाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, भूपेन्द्र ज्येष्ठा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440