वाहन बुकिंग के नाम पर युवक से की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वाहन की बुकिंग के नाम पर एक व्यक्ति ने कार एजेंसी के मैनेजर समेत दो लोगों पर लाखों की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। मामले की तहरीर सौंप पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पीलीकोठी सर्वोदय कालोनी निवासी चेतन उप्रेती द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसने 29 नवम्बर 2020 को पैसिफिक मोटर प्राइवेट लिमिटेड में केटीएम वाहन की बुकिंग करवाई थी बुकिंग करते समय उसे आश्वासन दिलाया कि उसे जनवरी तक वाहन दे दिया जायेगा। इस बीच कंपनी के मैनेजर राम कृष्ण सिंह निवासी पडेरगांव, चमोली ने उससे वाहन के एवज में करीब तीन लाख की रकम बैंक खातों में जमा करवा ली। लेकिन उसे अब तक वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस बीच उसे कंपनी की ओर से यह बताया गया कि उनका मैनेजर रामकृष्ण कंपनी से भाग चुका है। लिहाजा उसके खाते में जमा रकम का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप है कि तकाजा करने के बाद भी कंपनी के खाते में जमा रकम भी उसे नहीं लौटाई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने चेतन की तहरीर पर आयुष खन्ना व रामकृष्ण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440