जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, 14 अगस्त को नौकरी ज्वाइन करने जाना बेंगलुरु

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा/रामनगर। अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। आनन-फानन में परिजनों ने तीन अस्पताल में रेफर होने के बाद भी चिकित्सक उसे नहीं बचा पाए। इधर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि युवकी की कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु में नौकरी लगी थी और 14 अगस्त को नौकरी ज्वाइन करनी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर में ग्राम टेढ़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल रावत अपने किसी निजी कार्य से अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवाल गया था। वहां सोमवार को राहुल खाना खाकर रात में कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक वहां एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। राहुल के दर्द से चीख निकलने पर पास में सो रहे उसके चाचा ने आनन-फानन में उसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक मास 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा, दीपदान से मिलता है कभी न खत्म होने वाला पुण्य

यहां 3 घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उसे रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों उसे उपचार के लिए रामनगर ले आये। लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे बाजपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   अल्मोड़ा में शुरू होगा कलेक्ट्रेट तक सिटी बसों का संचालन, ई-टिकटिंग की व्यवस्था होगी चालू

परिजनों ने बताया कि राहुल रावत ने अभी अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। उसकी बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी लग गयी थी और 14 अगस्त से नौकरी ज्वाइन करनी थी। लेकिन उससे पहले उसके साथ यह हादसा हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440