कार दिलाने के नाम पर 1.90 लाख की ठगी, पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में पुरानी कार सस्ते में दिलाने के नाम पर शातिर ने 1ण्90 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी से संपर्क करने पर गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

गली नंबर पांच निवासी राघव बिष्ट की ओर से दी पुलिस को में कहना है कि आजाद अंसारी के माध्यम से एक पुरानी कार एचआर 26 डीडी 1598 को खरीदने के लिए सिरसा हरियाणा निवासी साहिल गाबा नामक व्यक्ति से बातचीत हुई। दोनों के बीच कार खरीदने का सौदा 1ण्90 लाख रुपये में तय हुआ था। उन्होंने तीन किस्तों में तय रकम को चुका दिया। खरीदने की राशि ट्रांसफर किए जाने के बाद आरोपी साहिल गाबा ने कार देने से इनकार कर दिया। जिससे उन्हें ठगे जाने का आभास हुआ। तहरीर में यह आरोप है कि आरोपी द्वारा उनसे गाली.गलौज व जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440