उत्तराखण्ड सरकार ने बदला गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश, अब 25 नवम्बर को रहेगा सरकारी अवकाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश की तिथि में संशोधन कर दिया है। पहले यह अवकाश 24 नवम्बर 2025 (सोमवार) को निर्धारित था, लेकिन अब इसे संशोधित करते हुए 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार) कर दिया गया है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, यह अवकाश प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और प्रतिष्‍ठानों पर लागू होगा। हालांकि, ऐसे कार्यालय जिनमें 5 दिवसीय कार्यसप्ताह लागू है (जैसे सचिवालय/विधानसभा आदि) में यह संशोधन लागू नहीं होगा।

आदेश में कहा गया है कि पहले जारी अधिसूचना संख्या–1958/XXXI(15)G/2025-74(सिटो)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर 2024 में दिए गए प्रावधानों में केवल तिथि संशोधन किया गया है, शेष सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

यह भी पढ़ें -   एक आसान और असरदार घरेलू उपाय जो घर में मकड़ियों को दूर रखते हैं

यह संशोधित अधिसूचना सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित कर 23 नवम्बर 2025 की शाम को जारी की गई है।

सरकार ने इस आदेश की प्रति उच्च न्यायालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित सभी जिला अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि निर्णय का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440