समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशाखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस को दिन – प्रतिदिन सफलता हाथ लग रही है। पुलिस की सख्ती के चलते अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर शिकंजा लगातार कस रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस को अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया उनके खिलाफ आबकारी नियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
मंगल पड़ाव चौकी पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान गश्त जब घास मंडी पहुंची तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा नजर आया पुलिस को देख युवक सकपका सा गया, शक होने पर पुलिस द्वारा युवक के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 96 पव्वे देशी शराब बरामद हुए। पकड़े गये युवक ने अपना नाम विजयबीर पुत्र सोनपाल कश्यप निवासी वार्ड नं 13 राजपुरा बताया।
इधर हीरानगर चौकी पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस ने पीलीकोठी लक्ष्मी विष्णु विहार कालोनी निवासी विशाल सिंह पुत्र भीम सिंह थापा को 8 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें भेज दिया गया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440