हल्द्वानी में थैलीसीमिया व कैंसर रोगियों के लिये आयोजित शिविर में 115 लोगों ने किया रक्तदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में थैलीसीमिया व कैंसर रोगियों हेतु विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 115 लोगों ने रक्तदान किया।

Ad Ad

रक्तदान शिविर का शुभारम्भ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। श्री भट्ट ने आयोजन समिति द्वारा मानव कल्याण के लिये किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि समिति द्वारा लगाये के रक्त दान शिविर थैलीसीमिया व कैंसर रोगियों के लिये वरदान साबित होगा। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी अमित आसवानी, समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द किशोर जायसवाल, अशोक सिन्धी, धु्रव गुप्ता, अखलेश पाल, दिनेश अग्रवाल, अजय चौहान, हिमांशु मिश्रा सहित 115 लोग शामिल रहे। रक्तदान शिविर में होटल हैप्पी होम का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट, धर्मेन्द्र गुप्ता, हैप्पी अटवाल, जितेंद्र अटवाल, मनमीत कौर, पदम् पाल, शिव कपूर, हेमन्त साहू, सुनील गुप्ता, गुरप्रीत कौर, पूजा अरोरा, मन्नू कपूर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440