समाचार सच, देहरादून/बरेली। नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान कर देहरादून लौट रही एक प्राइवेट बस गन्ने से लदी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बस चालक समेत 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में देहरादून के करीब 90 यात्री सवार थे।
पुलिस के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना भरकर डीएसएम शुगर मिल मीरगंज जा रही थी। इसी दौरान प्रयागराज कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ठिरिया खेतल के पास तेज गति से गन्ने से लदी ट्रॉली के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। वहीं, सड़क पर लगे जाम को हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बस की रफ्तार बहुत अधिक थी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है। सभी घायल उत्तराखंड के देहरादून के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बस पीछे से टकरा गई, जिसमें कुछ यात्री घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और एनएचएआई की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440