शांतिकुंज से शुरू कर रहा हूं 120 दिनों की यात्रा : जेपी नड्डा

खबर शेयर करें

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चार दिनी उत्तराखंड प्रवास के लिए आज हरिद्वार पहुंचे

समाचार सच, हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं अपनी 120 दिनों की यात्रा शुरू कर रहा हूं, जहां मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी राज्यों की यात्रा करूंगा। मैं इस यात्रा को गुरुओं के आशीर्वाद के साथ शांतिकुंज से शुरू कर रहा हूं।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या, प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने दीप प्रज्वलित कर दिया। कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या ने गायत्री मंत्र शॉल ओढ़ाकर और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की ओर से लिखित साहित्य को भेंटस्वरूप देकर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुंभ सापेक्ष गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे श्महा अभियान आपके द्वार पहुंचा हरिद्वारश् का शुभारंभ किया। यह महा अभियान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गायत्री परिवार की ओर से चलाया जा रहा है। जिससे जनमानस कुंभ का पुण्य अपने अपने घरों में ही प्राप्त कर सकें। प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शांतिकुंज की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक भागीरथ प्रयासों से अवगत कराया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचे। कुछ देर संतों से मुलाकात करेंगे और शाम को हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होंगे। नड्डा चार दिन के उत्तराखंड प्रवास पर हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड प्रवास के लिए आज हरिद्वार पहुंचे।
भल्ला कॉलेज स्टेडियम में उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों और स्थानीय विधायकों ने किया। भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने उनके ऊपर फूल बरसाए और मंगल गीत गाए।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440