समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में 1232 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने 26 करोड़ रुपये की लागत से बने दून मेडिकल कॉलेज के नए सभागार का भी लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री ने नर्सिंग अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुलभ और प्रभावी होंगी। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंग स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए अतुलनीय योगदान को सराहा और कहा कि वे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक 11 लाख मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक का कैशलेस उपचार उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही, राज्य सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है, जिससे सुदूर क्षेत्रों में भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के लोगों को घर के पास ही बेहतर और किफायती इलाज उपलब्ध कराना है। इसके लिए पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेजों को जल्द शुरू करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में सुचारू संचालन के लिए ट्रांसफर पॉलिसी को व्यवस्थित किया जाएगा, फैकल्टी की समय पर प्रोन्नति होगी और आवश्यकतानुसार कार्मिकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, संविदा कर्मचारियों के मानदेय में संशोधन और संविदा नर्सिंग स्टाफ के समायोजन पर भी विचार किया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक खजान दास, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य भी उपस्थित रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440