प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित थैलीसीमिया के पीड़ितों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर में 127 लोगों ने किया रक्तदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा मंगल पड़ाव द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को थैलीसीमिया के पीड़ितों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 127 लोगों ने रक्तदान किया।

इससे पूर्व प्रातःकाल पंडित विवेक शर्मा ने विधिविधान के साथ पूजा सम्पन्न करवाई। तद्पश्चात समिति से जुड़े स्व0परमजीत सिंह अटवाल स्व0 राजवीर सिंह चौधरी, स्व0 श्रीमती सीता देवी, स्व0 श्रीमती इंदिरा जोशी, स्व0 कुमारी साक्षी नागर की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय एवं बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों व स्टाफ के सहयोग से 127 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस दौरान रक्तदान कार्यक्रम के प्रायोजक हैप्पी अटवल, संयोजक लाला नंदकिशोर जायसवाल तथा अमित आसवानी ने चिकित्सकों एवं रक्तदान करने वाले सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोंजक हरिमोहन आरोड़ा व रूपेन्द्र नागर द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें -   गणेश महोत्सव के दही हांडी प्रतियोगिता में ललित वाल्मीकि गांधी नगर की टीम ने बाजी मारी, जीती 21 हजार की धनराशि

खाटू श्याम बाबा के भजनों में झूमें भक्तजन
शाम को धर्मपुरा से निशान यात्रा निकली जिसमें भारी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने ने हिस्सा लिया। देर सायं खाटू श्याम बाबा दरबार विपिन साहू परिवार के सहयोग से सजाया गया। विभिन्न भजन गायकों ने अपनी मधुर आवाज से भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी के हिमालया फार्म में गणपति बप्पा मोरया की धूम! चौथे दिन भक्ति का महासागर उमड़ा, राजीव राजस्थानी की भजनों ने बांधा समां, रविवार को रितिक ग्रुप की होगी धमाकेदार प्रस्तुति!

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट पार्षद प्रीति आर्या थे। इस मौके पर विपिन साहू , प्रदीप कक्कड,़ हेमन्त साहू, पदम् पाल, शिव कपूर, अमित अश्वनी, दिनेश अग्रवाल, अशोक सिंधी, राजू जायसवाल, पूरन सागर, अनिल अग्रवाल, दीपांशु शर्मा, धर्मेन्द्र साहू ,रामरूप गुप्ता, सोनू सौरी समेत तमाम भक्त थे।

अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता व मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया कल पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश की जी की प्रतिमा चित्रशिला घाट रानीबाग में विसर्जित की जायेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440