श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित शिविर में 13 लोगों ने किया रक्तदान

खबर शेयर करें

शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नवीन चन्द्र जोशी ने ३१वीं तथा आचार्य राकेश पंत ने किया १५वीं बार रक्तदान

समाचार सच, हल्द्वानी। श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय में सामाजिक समरसता हल्द्वानी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ४२ लोगों ने पंजीकरण कराया कुल १३ लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नवीन चन्द्र जोशी ने ३१वीं तथा आचार्य राकेश पंत ने १५वीं बार रक्तदान किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जिला संघ चालक डॉ0 नीलाम्बर भट्ट ने रक्तदान के बारे में जानकारी दी। पूर्व राज्य मंत्री प्रकाश हरबोला ने रक्तदान महादान की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रों को समाज सेवा के कार्यों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।

प्राचार्य डॉ नवीन चन्द्र जोशी ने कहा कि सभी अपने दिन महापुरुषों के जयन्ती पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में बेस अस्पताल की टीम में डा ऊषा भट्ट आदि में रक्तदान करवाया। शिविर का संचालन डा0 चन्द्र बल्लभ बेलवाल ने किया। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा, आनन्द लोक सोसायटी अध्यक्ष चौधरी समरपाल सिंह, पान सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान किसन सिंह दरम्वाल, डा उषा भट्ट आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   क्या पीरियड्स में कॉफी पीना ठीक है आइए जानते हैं इसके फायदे और क्या है नुकसान

रक्तदान करने वालों मेंः
महाविद्यालय प्राचार्य डा0 नवीन चन्द्र जोशी, आचार्य राकेश पंत, चन्द्र शेखर थुवाल, सचिन पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, मोहित जोशी, किसन सिंह दरम्वाल, हर्षित उप्रेती, मानस पाण्डेय, कार्तिक पाण्डेय, सागर पंत आदि लोगों ने रक्तदान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440