समाचार सच, देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों और राजकीय कैंसर संस्थान में रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों को शीघ्र ही नियुक्ति दी जाएगी। इनकी तैनाती राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और श्रीनगर सहित हल्द्वानी के राजकीय कैंसर संस्थान में की जाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लंबे समय से मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के पद रिक्त पड़े थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि देहरादून में 323, हल्द्वानी में 320, रुद्रपुर में 310, अल्मोड़ा में 207 और श्रीनगर में 300 नर्सिंग अधिकारियों के पद स्वीकृत हैं, जबकि हल्द्वानी के कैंसर संस्थान में 64 पद स्वीकृत हैं।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन नियुक्तियों के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। बोर्ड द्वारा चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों की सूची विभाग को सौंप दी गई है और वर्तमान में दो स्तरों पर सत्यापन प्रक्रिया जारी है। सत्यापन में अधिक समय लगने के कारण सरकार ने तैनाती शीघ्र देने का फैसला किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी की जानकारी में गड़बड़ी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाए, ताकि मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440