प्रदेशभर में बनाए गए परीक्षा को 1324 परीक्षा केंद्र

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में दो मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में दो मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए विभाग ने आवश्यक कदम उठाए हैं। केंद्र परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई है। शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा है कि किसी केंद्र में बाहर से नकल कराई जाएगी तो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी निर्देश में कहा है कि जिले में परीक्षा केंद्रों को सेक्टर में बांटकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाए। जो प्रत्येक दिन दोनों पाली की परीक्षाओं में केंद्रों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे। किसी केंद्र में सामूहिक नकल की संभावना या सूचना है तो केंद्र को बदल दिया जाएगा। इस साल हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल दो लाख 71 हजार 415 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो मार्च से इंटरमीडिएट और तीन मार्च से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होकर एक साथ 25 मार्च को खत्म होंगी। इस बार हाईस्कूल में 150289 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 77263 छात्र और 73026 छात्राएं होंगी। इंटरमीडिएट में कुल 121126 परीक्षार्थी रहेंगे। इनमें 59165 छात्र और 61961 छात्राएं होंगी। गत वर्ष हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में कुल 274781 परीक्षार्थी थे। पिछली बार की तुलना में इस बार 3366 परीक्षार्थी कम हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440