ग्रुप केन्द्र काठगोदाम सीआरपीएफ में 15 दिवसीय चले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का समापन

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। ग्रुप केन्द्र काठगोदाम सीआरपीएफ में 15 दिवसीय चले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आज समापन हो गया। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को कैम्प स्वच्छता के दौरान किये गये विशिष्ट योगदान के लिये पुरूस्कृत किया गया

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का समापन करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक सतीश कुमार लिण्डा ने अपने संबोधन में देश के संपूर्ण विकास के लिए व्यक्तिगत, पारिवारिक, गांव कार्यालय एवं क्षेत्रीय स्तर पर स्वच्छता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सुंदरता के दृष्टिकोण के साथ ही स्वस्थ एवं बीमारियों से मुक्त समाज के लिए अनिवार्य है। इसके लिए उचित स्तर पर ठोस एवं तरल कूड़ा प्रबंधन की सुविधाओं और अन्य विभिन्न पहलुओं का समायोजन जरूरी है। श्री लिण्डा ने स्वच्छता को लेकर अपने बच्चों में समझदारी विकसित करने पर बल दिया। उनका कहना था कि स्वयं के साथ-साथ समुदाय, समाज, कार्यालयों, गांवों, शहरों, राज्यों और देश को स्वच्छ बनाने के लिए ग्रामीण और शहरी समूहों को मार्गदर्शित करने का कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें -   २९ मार्च २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका …

इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्रुप केन्द्र के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण जिसमें कमाण्डेंट विजय कुमार, उप कमाण्डेंट डी.बी. यादव, उप कमाण्डेंट राकेश कुमार, सहायक कमाण्डेंट तिलक राज एवं सहायक कमाण्डेंट दिलबर सिंह, चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त अधिनस्थ अधिकारीगण, जवान, ग्रुप केन्द्र के पारिवारिक सदस्य एवं केन्द्रीय विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440