हल्द्वानी में नौकरी के नाम पर युवती से की 2.80 लाख की ठगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश में हजारों कंपनियां व फैक्ट्रियां हैं। जिसमें बीटेक, एमबीए, बीबीए, समेत अन्य तरह के कोर्स करने वाले युवक-युवतियां ऑनलाइन साइट पर बायोडाटा अपडेट करते रहते हैं। इन्हीं वेबसाइट से ठग मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से लेकर अन्य तरह की जानकारी लेते हैं और संपर्क कर उन्हें ठग लेते हैं। हल्द्वानी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें युवती 2.80 लाख रुपये की ठगी की शिकार हो गई। पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक मल्ला गोरखपुर निवासी दिव्या की ओर से तहरीर मिली है। कहा गया है कि हल्द्वानी मंगलपड़ाव में दुकान चलाने वाले निवासी संजय लांबा ने फोन के माध्यम से उनका परिचय सुशील कुशवाह से कराया था। सुशील ने फोन पर ही इंटरव्यू लेकर नौकरी दिलाने का आश्वासन देते हुए तमाम प्रमाणपत्र ले लिए। आरोपी ने एचपीसीएल कंपनी में कोर्स के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 3.20 लाख रुपये ले लिए। ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने रुपये वापस लौटाने की बात कही। तमाम मिन्नतों के बाद आरोपी ने 40 हजार रुपये लौटाए, लेकिन 2.80 लाख रुपये वापस नहीं किए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   अज्ञात कारणों के चलते युवक फंदे में झूला युवक, मौत

ऐसे करते हैं धोखाधड़ी
साइबर ठग ऐसे ही ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर शिकार ढूंढते हैं और वहां से बेरोजगार युवक-युवतियों की जानकारी लेते हैं। इसके लिए साइट से नौकरी तलाशने वालों की प्रोफाइल निकाली जाती है। इन सभी को बल्क में एसएमएस भेजा जाता है। फ्रॉड करने वाले खुद को जॉब कंसलटेंट बताते हैं और फर्जी वेबसाइट व दफ्तर की जानकारी देते हैं। फिर लोगों से वॉलेट या बैंक ट्रांसफर के जरिये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाते हैं। ऑनलाइन या टेलीफोन से इंटरव्यू किया जाता है और फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा जाता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440