हल्द्वानी में दो तमंचों और कारतूसों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। इसी कड़ी में हल्द्वानी पुलिस ने दो अवैध तमंचों व 3 जिन्दा कारतूसों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस के नैनीताल मार्ग में रात्रि गश्त पर थी। तभी उन्हें संदिग्धावस्था में दो युवक दिखे। पुलिस टीम को देखकर वह दोनों भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में दोनों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में इस लोकसभा सीट पर 7 नामांकन पत्र हुए खारिज, जानिए किस सीट पर हुए कितने नामांकन

मामले में जानकारी देते हुए सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर पुत्र स्व. उमेश सिंह निवासी वशुंधरा कॉलौनी धानमिल के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक मोबाइल फोन व अमन कुमार पुत्र जोगेन्द्र प्रसाद निवासी जमरानी कॉलौनी दमुवाढूंगा के कब्जे से एक देशी तमन्चा व जिंदा कारतूस के अलावा मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह उक्त तमंचे अपने आस-पास के लोगों को डराने व धमकाने के लिए रखते हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, एसआई रविन्द्र सिंह राणा, कांस्टेबल संजय नेगी व सन्तोष बिष्ट शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440