साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति के स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों का हुआ परीक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति द्वारा लालडॉठ स्थित कार्यालय के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर लाभ उठाया। स्वास्थ्य परीक्षण करने वालों में सेंट्रल हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों में डॉ. भानु प्रकाश, फिजिशियन डॉ. रजनीश, डॉ. सुनेशा स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मानसी, तथा दमुवाढुंगा से दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषा लाल के द्वारा परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्षा सरिता अग्रवाल ने डॉ. भानु प्रकाश व डॉ. मनीषा लाल को सम्मान प्रतीक भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सचिव हेमा मेलकानी, कोषाध्यक्ष गीता कार्की, संरक्षिका लीला मनराल, उपसचिव रमेश चंद्र, हेमा चिलवाल,कमला जोशी, मधु बिष्ट, दीपा जोशी, कंचन शर्मा, रीता पाण्डे, विमला कांडपाल, लीला कोठारी, ममता जोशी, बीना पाठक, उर्मिला परिहार, पार्वती किरौला आदि सभी उपस्थित रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440