उत्तराखण्ड में सोमवार को मिले 207 नए मामले, चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 207 नए मामले सामने आए। जबकि चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है। इसके बाद अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 7800 हो चुकी है। वर्तमान में राज्य में 3134 केस एक्टिव हैं। 4538 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, दून अस्पताल में भर्ती एक, एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को उत्तराखंड के 101 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। सोमवार को अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में पांच, चंपावत में दो, रुद्रप्रयाग, टिहरी व ऊधमसिंह नगर में एक, देहरादून में 38, हरिद्वार में 101, नैनीताल में 47 और पौड़ी में छह नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के पांच जिलों में 330 इलाकों को पाबंद किया गया है। विगत एक माह में कंटेनमेंट जोन की संख्या 93 से बढ़कर 330 पहुंच गई है। कुल कंटेनमेंट जोन में से हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 301 इलाकों को पाबंद किया गया।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

हल्द्वानी में 17 नए कंटेनमेंट जोन
पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड, मल्ला प्लाट दमुवाढूंगा, पुष्प विहार बिठोरिया नंबर एक, राधिका कॉलोनी कुसुमखेड़ा, भरतपुर कमलुवागांजा, नंदिनी विहार पीली कोठी, रूपनगर छोटी मुखानी, जवाहर नगर वार्ड नंबर 14 निकट द्रोण स्कूल, सीएमटी कॉलोनी डहरिया, गायत्री नगर कॉलटेक्स काठगोदाम, सुभाष नगर, नारायण नगर कुसुमखेड़ा, कुंती एनक्लेव पीलीकोठी, बलवंत कॉलोनी दो नहरिया, गली नंबर पांच रामपुर रोड, संगम विहार फेज चार छड़ायल सुयाल, शांति विहार बिठौरिया नंबर एक।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440